Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingविपक्ष के प्रहारों का जवाब देने के लिए राजस्‍थान कांग्रेस के चिंतन...

विपक्ष के प्रहारों का जवाब देने के लिए राजस्‍थान कांग्रेस के चिंतन शिविर में बनेगी ये रणनीति…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कांग्रेस विधायकों का चिंतन शिविर 6 और 7 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। शिविर को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा विधायकों को संबोधित करेंगे। इस दौरान नौ फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। विधायकों को बताया जाएगा कि उन्हे किस तरह से विपक्ष के प्रहारों पर अपनी सरकार के मंत्रियों का बचाव करना है।

आपको बता दें कि बीते कुछ समय से मंत्रियों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। विपक्ष इस मुददे पर डोटासरा और आयुर्वेद मंत्री सुभाष गर्ग पर निशाना साध रहा है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि पेपर लीक करने वाले इनके निकटस्थ हैं। कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में विपक्ष के प्रभावित प्रहारों से सरकार के बचाव को लेकर भी चिंतन शिविर में रणनीति बनाई जाएगी।

शिविर में अशोक गहलोत सरकार को समर्थन देने वाले 13 विधायकों को भी बुलाया गया है। इन विधायकों को पौने दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने के लिए कहा जाएगा। विधायकों को सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विभागवार जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक विधायक को यह बताया जाएगा कि उसके निर्वाचन क्षेत्र में अब तक कितने विकास कार्य हुए और इन पर कितना पैसा खर्च किया गया है। शेष रहे कार्यों को पूरा करने की समय सीमा भी बताई जाएगी।

जयपुर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में होने वाले चिंतन शिविर में मंत्रियों और विधायकों की आपस में चर्चा होगी, जिसमें अगले डेढ़ से पौने दो साल में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तय होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular