








बीकानेर Abhayindia.com पुष्करणा ब्राहमण समाज के सामूहिक वैवाहिक सावे की धूम के बीच विदाई गीत “ओ मुनिया तुम खुश रहिजो” जारी किया गया है। इस गीत को लिखा और गाया है कहानीकार नगेन्द्र नारायण किराडू ने। गीत के निर्देशक रामसहाय हर्ष है और गीत में संगीत यशु दास भादाणी ने दिया है।

गीत के रिलीज मौके पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित, विक्रम सिंह राजपुरोहित, अरविंद व्यास, मोहित, पार्थ, उत्कर्ष किराडू उपस्थित रहे। कवि, कहानीकार नगेन्द्र नारायण किराडू ने बताया कि उन्होंने अपने पिताजी डॉ. भगवान दास किराडू की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर यह पुष्करणा सावे पर गीत रिलीज किया है।





