








बीकानेर Abhayindia.com नगर विकास न्यास (यूआईटी) के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने आज ढोला मारू होटल के आसपास हुए अस्थायी अतिक्रमण हटा गए। इस मार्ग पर प्रशासनिक अधिकारियों के आवास भी हैं।
न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित के निर्देशानुसार न्यास के तहसीलदार कालूराम पडिहार की अगुवाई में अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने इस मार्ग पर काफी संख्या में लगे खोखे और गाडे हटा दिए। न्यास के दस्ते में जेईएन अलका, भव्यदीप व अन्य शामिल रहे।





