Monday, May 12, 2025
Hometrendingबजट : भाजपा ने की सराहना, कांग्रेस ने नकारा...

बजट : भाजपा ने की सराहना, कांग्रेस ने नकारा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने कार्यकाल का चौथा बटज पेश किया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इसकी सराहना की है। वहीं कांग्रेस के नेताओं ने इसे निराशाजनक बताया है।

बजट ने प्रदेश को किया निराश : ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि आम बजट में देश और राजस्थान को निराश किया है। प्रदेश की भौगोलिक, आर्थिक व कोविड-19 की परिस्थितियों में विशेष दर्जा जाना चाहिए था, जो नहीं दिया गया है। भाटी ने कहा कि केन्द्रीय बजट में पांच राज्यों के चुनाव को विशेष महत्व दिया है। आम नागरिक, किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी व कर्मचारियों का ख्याल नहीं रखकर सभी वर्गों के साथ धोखा है। कृषि क्षेत्र में एमएसपी पर बजट में प्रावधान नहीं कर किसानों के साथ धोखा किया है। केन्द्र सरकार ने पूंजीगत खर्चे को ज्यादा प्राथमिकता दी है।

भाटी ने कहा कि वित्त मंत्री और पीएम मोदी वेतनभोगी और मध्यम वर्ग के लिए कोई राहत की घोषणा नहीं करके उन्हें निराश किया है। केन्द्र सरकार की अनर्थनीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है, इस सरकार ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया है। देश के लिए केन्द्र सरकार की अर्थनीति हानिकारक साबित हुई है।

बजट में आमजन के लिए कुछ नहीं : मकसूद अहमद…


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मकसूद अहमद ने बजट को नकारते हुए इसे निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है तब से सरकार का राजकोषीय घाटा बढ़ता ही गया है आज के बजट में भी घाटा ही बताया जा रहा है यह बजट बेरोजगार, किसान, गरीब, महिलाओं, एवं वंचित वर्ग के लिए कोई विशेष नजर नहीं आ रहा है केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण का बयान है,

धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तो फिर बेरोजगार क्यों भटक रहा है आम आदमी महंगाई से क्यों जूझ रहा है यह बजट राजस्थान के साथ अन्याय पूर्ण बजट है 25 सांसदों का समर्थन है लेकिन बजट में राजस्थान को कुछ भी नहीं दिया है जैसलमेर रेलवे लाइन एवं गुलाबपुरा में मेमू कोच की स्थापना के लिए कोई घोषणा नहीं की गई साथ ही साथ बीकानेर की सबसे नासूर समस्या कोटगेट रेलवे फाटक व सांखला फाटक की समस्या का समाधान सिर्फ बाईपास है लेकिन इस समस्या का भी समाधान इस बजट में नहीं दिखा ।

आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर : अखिलेश प्रताप सिंह…

शहर भजपा के अध्यक्ष अखिलेश प्रतापङ्क्षसह ने बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बजट निश्चित रूप से देश को आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर करने वाला है। इसमें रोजगार की बात भी है। बेरोजगारों के लिए उपहार की तरह है, जिनको ६० लाख नौकरियां दी जाएगी। वहीं देश में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलेगी। बजट में गरीब कल्याण की बात की गई है। जहां गरीबों के लिए 80 लाख मकान और घर-घर तक पानी पहुंचाने की बात है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। नए भारत की कल्पना सकार हो रहा है। देश का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ हो रहा है। किसानों के लिए भी बजट उपयुक्त है, यह बजट संतुलित है।

विकास उन्मुखी बजट : शेखावत

 

भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बजट को विकास उन्मुखी बताते हुए जनहितैषी बजट का स्वागत किया है । शेखावत ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में प्रोडक्शन लिंक इनेसेटिव स्कीम्स के तहत साठ लाख रोजगार सृजन और बीस लाख करोड़ उत्पादन का लक्ष्य महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अस्सी लाख मकान बनाने का लक्ष्य स्वागत योग्य है। इसी तरह देश में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय भी नए युग की आवश्यकता है।

किसान ड्रोन से खेती में तकनीक का आवश्यक उपयोग हो पाएगा वहीं नदियों को जोडऩे के विशेष प्रोत्साहन भी खेती किसानी के लिए लाभदायक होगा । अगले 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेने चलाए जाने से यात्रा को सुगम बनाया जा सकेगा वहीं 100 नए कार्गो टर्मिनल रेल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने वाले साबित होंगे।

रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रक्षा में खरीदी बजट में 68 प्रतिशत घरेलू बाजार से खरीद निर्णायक साबित होगा। एआई तकनीक, ड्रोन तकनीक और सेमीकंडक्टर में अपार संभावना को देखते हुए इसे बढ़ावा देना भी उपयोगी कदम है । 5 प्रतिशत की लॉन्चिंग से सभी शहरों और गांवों को इंटरनेट से जोडने से हर क्षेत्र में लाभ मिल पाएगा।

नेशनल हाईवे की लंबाई पच्चीस हजार किलोमीटर तक बढ़ाकर देश के विकास की धमनियों का विकास हो पाएगा। देश में नई डिजिटल करेंसी लाने का निर्णय भी स्वागत योग्य है वहीं वर्चुअल करेंसी को कानूनी दायरे में लाने से निवेशकों को लाभ मिल सकेगा । राज्यों को ब्याज मुक्त ऋण देने का निर्णय भी स्वागत योग्य है । कुल मिलाकर नया बजट महामारी के दौर से बाहर निकल रहे भारत को पुन: विकास की पटरियों पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।

 

प्रगति के पथ पर है : राठी

उद्यमी जुगल राठी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट निश्चित रूप से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ प्रगति पथ पर नई ऊंचाइयां प्रदान करने में पूर्ण रूप से सहायक सिद्ध होगा लगभग 76 लाख के करीब नौकरियों का रास्ता साफ हुआ है अगले तीन वर्षों में 400 नई ट्रेनें लाई जाएगी। इसके साथ ही डिजिटल करेंसी को भी लाने की परियोजना स्वागत योग्य है। किसानों को भी राहत मिलेगी इसके साथ ही किसानों को आय बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड योजना भी शुरू करना अच्छा कदम है। कुल मिलाकर इस कोरोना काल मे अर्थव्यवस्था का सुनियोजित प्रबन्धन कर एक संतुलित बजट पेश किया गया है जिससे देश के हर वर्ग को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राहत मिलेगी।

वहीं सीए हिमांशु श्रीमाली ने बजट को सराहनीय बताया।

उन्होंने कहा कि बजट में भी सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, जिसमें शिक्षा, आधारभूत ढांचे, रेलवे, रोजगार खासकर डिजिटाइजेशन पर बखूबी जोर दिया गया है। वित्त वर्ष 2022-23 में भारत स्वंय की डिजिटल करेंसी जारी करेगा व साथ ही अब डिजिटल करेंसी को बेचने पर हुए लाभ पर 30 प्रतिशत की दर से टैक्स चुकाना पड़ेगा। टैक्स सम्बंधित रियायतों में बढ़ोतरी नहीं करने से करदाताओं में थोड़ी निराशा होगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular