








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के कुछ भागों में असर दिखाएगा। उत्तरी राजस्थान में 2 व 3 फरवरी को तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे पहले राजस्थान में शीतलहर का असर कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 फरवरी की शाम से दिखाई दे सकता है, जिसके चलते गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, अलवर सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश का बूंदाबांदी हो सकती है। शीतलहर का असर शनिवार को चार जिलों में दिखाई देगा। इस कारण कुछ स्थानों पर रात का तापमान 4 डिग्री तक रह सकता है। रविवार से शीतलहर का असर कम हो जाएगा और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी।





