Sunday, May 18, 2025
Hometrendingगैंगस्‍टर का नाम लेकर भाजपा नेता को धमकी, पचास लाख रुपए देने...

गैंगस्‍टर का नाम लेकर भाजपा नेता को धमकी, पचास लाख रुपए देने होंगे, नहीं तो अंजाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में भाजपा नेता दीपक पारीक को रुपयों के लिए धमकाने का मामला सामने आया है। एक शख्‍स ने खुद को गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताते हुए 50 लाख रुपए की डिमांड की है। भाजपा नेता पारीक ने इस संबंध में नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया हे। पारीक ने पुलिस को बताया कि 14 जनवरी की शाम को पौने पांच बजे के आसपास एक शख्स ने वाट्सएप कॉल करके उसे कहा है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और उसे पचास लाख रुपए देने होंगे। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहे।

आपको बता दें कि घटना के करीब पंद्रह दिन बाद पारीक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। दीपक पारीक भाजपा नेता के साथ ही उद्योगपति भी है, उनकी बीकानेर में होटल, पेट्रोल पंप और ज्वैलरी का शो रूम भी है। पारीक, विप्र फाउण्डेश के राष्ट्रीय सचिव भी है। इससे पहले भी उन्‍हें धमकियां मिलने का मामला सामने आ चुका है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular