







बीकानेरabhayindia.com भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र की ओर से आज राष्ट्रीय बालिका दिवस ऑनलाईन व ऑफलाइन रूप में मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।
हर ओर परचम फहरा रही है। कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ राजस्थान प्रकल्प प्रमुख डॉ.मीना आसोपा ने कहा कि बालिका दिवस मनाने का मुख्य प्रयोजन हमारी बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है तथा विविध क्षेत्रों में फलीभूत भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सामाजिक व्यवस्था ही कुछ इस प्रकार बनी हुई है कि हर कार्य में पुरुष प्रधान समाज को तरजीह दिया जाता है, यह मानसिकता अब बदली जानी चाहिए ताकि हमारा राष्ट्र तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर हो सके।
उन्होंने भारत में लिंगानुपात, महिलाओं से जुड़े ज्वलंत मुद्दों, उनमें नेतृत्व गुणों के विकास आदि पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं के लिए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा ‘सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान, धनलक्ष्मी योजना, उज्ज्वला योजना, महिला स्वाभिमान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान, स्टेंडअप स्टार्टअप योजना आदि की विस्तृत में जानकारी भी दी।
इस अवसर पर केन्द्र निदेशक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.आर्तबन्धु साहू ने बालिका दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शुभ संकेत हैं कि देश की महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपना परचम फहरा रही हैं और विषम क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए बुंदलियों को छू रही हैं। डॉ.साहू ने महिला एवं गर्ल शब्द को रेखांकित करते हुए वैधानिक रूप में मातृशक्ति की अनिवार्यता को उजागर किया। उन्होंने देश के अलग-2 राज्यों में महिलाओं की संख्या आदि पर बात करते हुए सोच में परिवर्तन लाने पर जोर दिया। इस अवसर पर निदेशक ने महिलाओं की पशुपालन कृषि के क्षेत्र में सहभागिता एवं केन्द्र की अनुसंधान उपलब्धियों एवं ऊँटनी के दूध की गुणवत्ता के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दीं।
केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.आर.के.सावल एवं डॉ.सुमन्त व्यास द्वारा भी महिलाओं की अलग-2 क्षेत्रों में हो रही प्रगति संबंधी विचार रखे गए। इस दौरान राजकीय डूंगर महाविद्यालय,बीकानेर की एसोसिएट प्रोफेसर (इतिहास) अनिला पुरोहित, डॉ.सत्यनारायण जाटोलिया ने महाविद्यालय की छात्राओं से जुड़ी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। केन्द्र के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से सोनू शिवा, सुनीता गोयल, नीतू आचार्य आदि ने भी शिरकत की।



