







बीकानेरabhayindia.com उप नगर गंगाशहर क्षेत्र के सरकारी अस्पताल को उपचार की दरकार है। महामारी के इस दौर में बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन चिकित्सकों के अभाव के कारण उन्हें निराशा ही हाथ लगती है।
इसके बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं है। कई बार क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों और मंत्री से भी इस समस्या से अवगत करायाा है। इसके बाद भी समस्या जस की तस है। यहां पर बीकानेर पूर्व और पश्चिम दोनों क्षेत्रों से रोजाना मरीज उपचार के लिए आते हैं।
संस्था ने दी आंदोलन की चेतावनी…
भागीरथ नंदनी संस्था ने जल्द ही अस्पताल में चिकित्सकों, स्टाफ सहित सुविधाएं नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने रोष जताते हुए कहा है कि निशुल्क उपचार व दवा सरकार की योजना के तहत मिलती है। ऐसे में मरीजों की यहां पर कतार लगती है, लेकिन चिकित्सा सुविधाएं नाकाफी होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में अब भागीरथ नंदिनी के तत्वाधान में आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व में अस्पताल को सेटेलाइट का दर्जा दिलाने के लिए भी आंदोलन किया गया था, और अब भी मजबूर है। गहलोत ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य सरीखे संवेदनशील मामलों में बीकानेर में राजनीति और प्रशासनिक स्तर पर उदासीनता बरती जा रही है। इस संबंध में संस्था की ओर से एक पत्र जिला कलक्टर के माध्यम से सीएम को भेजा जाएगा।



