










बीकानेरabhayindia.com पूर्व राज्यसभा सांसद रही, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता जमुना बारुपाल का गुरुवार रात को निधन हो गया।
बारुपाल के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए सीएम अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री डॉ.बीड़ी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द मेघवाल ने शोक संदेश व्यक्त किया है।
सीएम गहलोत ने शोक संदेश में कहा है कि जमुना बारुपाल के निधन का समाचार दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन की शक्ति प्रदान करें। शिक्षा मंत्री डॉ.बीड़ी कल्ला ने बारुपाल के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि वरिष्ठ नेता के निधन का समाचार दुखद है, ईश्वर उनके परिजनों यह आघात सहने की शक्ति दें। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है, बारुपाल पार्टी की वरिष्ठ नेता थी।





