Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबीकानेर : गुमशुदा बालिका ·को मिला रेलवे चाइल्ड लाइन का सहारा...

बीकानेर : गुमशुदा बालिका ·को मिला रेलवे चाइल्ड लाइन का सहारा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com बिहार से भटकते हुए बीकानेर पहुंची गुमशुदा बालिका को रेलवे चाइल्ड लाइन ने बालिका गृह में आश्रय दिलाया है। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर यह बालिका बुधवार को आरपीएफ पुलिस की रजनेश कुमारी को जम्मूतवी ट्रेन आने के समय मिली।

इसे रेलवे स्टेशन अधीक्षक जालम सिंह पुरोहित, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के समक्ष, रेलवे बाल सहायता केंद्र की सरिता राठौड़ व इस्माईल दाऊदी के सुपुर्द किया गया। जहां पर रेलवे चाइल्ड लाईन काउंसलर परवीन चौहान ने बालिका की काउंसिलिंग की गई। इस दौरान उसने अपना नाम रुक्मणी उम्र 16 वर्ष, पिता का नाम अर्जून बैस, माता का नाम- राधा देवी निवासी- गांव मोहनगढ़ बस्ती, तहसील जिला मुंगेर बिहार का होना बताया। उसने बताया कि वह अपने घर से लक्सर जाने के लिए निकली मगर भूलवश हरिद्वार होते हुए बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई।

रेलवे बाल सहायता के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बालिका को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण सिंह तंवर के समक्ष पेश किया गया, जहां से बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के आदेशानुसार उसे बालिका गृह में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया है।
रेलवे बाल सहायता केंद्र के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बालिका के परिवारजन से सम्पर्क कर लिया गया है, उनके आने पर जल्द ही उनके सुपुर्द कराने का प्रयास किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular