










बीकानेर abhayindia.com राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला इकाई बीकानेर की ओर से अशोक सोलंकी (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर )के असामयिक निधन पर शोक जताया गया।
संघ के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर संवेदना जताई। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि सोलंकी सदैव शिक्षक हितों के कार्य के लिए ततपर रहते थे।
अन्य साथियों ने भी इसे शिक्षा जगत कि अपूरणीय क्षति बताया। सुभाष आचार्य, यतीश वर्मा,अब्दुल बहाव, अनिल वर्मा,मोहम्मद इलियास जोईया,अजय भाटी,माया पारीक,सुमन ओझा,अंजुमन आरा,नंद किशोर शर्मा,नरेंद्र अग्रवाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।





