







बीकानेरabhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से कांडला पोर्ट के डॉक रेल टर्मिनल तक चाइन क्ले का एक रेक भेजा गया। उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से 17जनवरी को मालगाड़ी से चाइना क्ले का रेक कोलायत से रवाना किया गया।
इस रेक में कुल 58 बोक्सरन एसएल वैगन में चाइना क्ले भेजा गया है। इस रेक में 3828 मीट्रिक टन क्ले भेजा गया है । इससे बीकानेर मंडल को जीएसटी सहित कुल राजस्व 36,95,801 रुपए प्राप्त हुआ है। मालगाड़ी का यह रेक कोलायत से फलौदी, राई का बाग,जोधपुर, भगत की कोठी,लूणी,समदड़ी, भीलड़ी, गांधीधाम, कांडला पोर्ट होते हुए कांडला पोर्ट डॉक रेल टर्मिनल जाएगा।



