








बीकानेर abhayindia.com श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ का दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय अधिवेशन पाली के नाडोल में आठ जनवरी से होगा।
महामंत्री सुरेंद्र डागा ने बताया कि यह आयोजन नाडोल पाली स्थित आशापुरा माता मंदिर में होगा। इसमें देश, विदेश के डागा परिवार शामिल होंगे। अधिवेशन के तहत समाज की प्रतिभाओं, विभिन्न पदों पर आसीन व्यक्तित्व एवं तपस्वियों का अभिनंदन किया जाएगा।
इस दौरान आगामी 3 वर्ष के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। भक्ति संगीत, परिचय सम्मेलन एवं कई प्रकार की झांकियां इसमें शामिल की जाएगी। बीकानेर से भी कई डागा परिवार इस अधिवेशन में शिरकत करेंगे।





