जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना के साथ–साथ अब ओमिक्रॉन के नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को ओमिक्रॉन के 23 नए केस मिले। जयपुर, सीकर, अजमेर और उदयपुर के बाद अब नए वैरिएंट ने भीलवाड़ा, अलवर और जोधपुर में भी दस्तक दे दी है। इसके साथ ही सात शहरों तक नया वायरस फैल चुका है और इस वैरिएंट से संक्रमित मिलने वालों की संख्या 46 से बढ़कर अब 69 हो गई है। इस बीच, बीते 24 घंटे में जयपुर में कोरोना के 88 मरीज मिले हैं।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और अलवर, जोधपुर में एक–एक केस ओमिक्रॉन का मिला है। इसमें से 4 व्यक्ति विदेश से यात्रा करके लौटे हैं, जबकि 3 ऐसे रोगी हैं, जो विदेश से आए लोगों के संपर्क में थे। 2 व्यक्ति दूसरे राज्यों से यात्रा करके लौटे हैं। 2 ऐसे व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जो इन्हीं लोगों के संपर्क में आ गए थे।
आपको बता दें कि राजस्थान ओमिक्रॉन केसों के मामले में देश में अब वापस चौथे नंबर पर आ गया है। पूरे देश में अब तक इस वैरिएंट के 804 केस मिल चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा 238 केस दिल्ली में मिले है। महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73 और राजस्थान में 69 केस हैं। इसी तरह केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मरीज मिले हैं।