Tuesday, December 24, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : दो दर्जन जिलों में बारिश, कोहरे का अलर्ट, अगले एक-दो...

राजस्‍थान : दो दर्जन जिलों में बारिश, कोहरे का अलर्ट, अगले एक-दो दिनों में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बारिश के बाद कड़ाके की सर्दी ने फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस बीच, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं, कोटा और अजमेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, बुधवार को जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जैसलमेर और जोधपुर में तथा गुरुवार को झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में कहींकहीं घना कोहरा छाया रहेगा।

इधर, मंगलवार शाम को जैसलमेर में पौषमास में चने के आकार की ओलावृष्टि से सफेद चादर बिछ गई। इससे फसलें भी पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं।

विभाग के अनुसार, आगामी एकदो दिनों में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। 31 दिसंबर और एक जनवरी को उत्तरी जिलों में कहींकहीं शीतलहर भी चलने की संभावना है।

करमीसर फांटे के मामले को लेकर एक बार फिर अड़े पूर्व मंत्री भाटी, धरने की दी चेतावनी, हालांकि

बीकानेर Abhayindia.com नेशनल हाइवे-15 स्थित करमीसर फांटा पुरानी चुंगी चौकी में सड़क के ऊपर ट्रक मरम्मत करने व सड़क पर ही बजरी, कंकर व ईंट के ट्रैक्टर व ट्रक भरे हुए खड़े होने के कारण आमजन को आवागमन में हो रही परेशानी व हो रही दुघर्टनाओं के मामले को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने आगामी 6 जनवरी को दोपहर एक बजे मुख्य सड़क करमीसर फांटा पर धरना शुरू करने की चेतावनी दी है। पूर्व मंत्री भाटी ने कहा है कि इस समस्‍या पर राज्‍य सरकार और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने पर धरने का निर्णय किया गया है।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री भाटी इस मामले को लेकर पूर्व में भी प्रशासन को धरने की चेतावनी कई बार दे चुके है। उन्‍होंने जबजब चेतावनी दी, तबतब प्रशासन ने कुछ दिन में ही मौके पर आननफानन में कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन, कुछ ही दिनों में हालात पहले जैसे ही हो गए। बीते वर्षों में ऐसी स्थितियां एकदो बार नहीं, बल्कि कई बार हो चुकी है। बहरहाल, पूर्व मंत्री भाटी की चेतावनी के बाद प्रशासन स्‍तर पर इस मामले को लेकर हलचल होनी स्‍वाभाविक है। यहां आपको यह भी बता दें कि बीकानेर में मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी से सटते करमीसर फांटा पर लंबे समय से यातायात व्‍यवस्‍था खस्‍ताहाल है। इस इलाके में अधिकांश दुकानें मोटर मैकेनिक, मोटरपार्टस, ट्रांसपोर्ट की हैं। जबकि कई साल पहले यूआईटी ने इन व्‍यवसायियों के लिए बीछवाल में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित कर दिया था। इसके बावजूद अब भी यहां पूरा मार्केट सजा हुआ है। भारी वाहनों का यहां दिनभर जमावड़ा रहता है। इस फांटे से महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी तक के मार्ग पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं। हादसों में कई लोगों की जानें भी जा चुकी है।

यहां पाठकों के साथ यह भी उल्‍लेख करना जरूरी होगा कि इस करमीसर फांटे सहित शहर के अन्‍य प्रमुख स्‍थानों पर यातायात की समस्‍या को लेकर अभय इंडिया ने पुलिस अधीक्षक योगेश यादव से बातचीत की। बातचीत के दौरान एसपी यादव ने बताया कि वे जल्‍द ही ऐसे स्‍थानों को चिन्हित करेंगे। इसके बाद संबंधित विभागों के साथ सामंजस्‍य स्‍थापित कर समस्‍या के समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कुछ मार्गों को मॉडल के रूप में भी विकसित करने के विचार के बारे में भी जानकारी दी।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular