








बीकानेर Abhayindia.com भारतीय मजदूर संघ की संभाग बैठक रविवार को हुई। इस दौरान श्रमिक हितों की चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से आगामी 25 फरवरी को भामसं की सरकार की मजदूर,किसान एवं कर्मचारी विरोधी नितियों के खिलाफ विरोध प्रर्दशन पर चर्चा हुई।
भामसं के प्रदेश महामंत्री हरीमोहन शर्मा ने कहा सरकार निजीकरण की आड़ मे सरकारी संपत्ति बेच रही है, इससे कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। संविदा कर्मचारियों को समान काम समान वेतन दिया जाए व निजीकरण समाप्त कर बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए। प्रदेश संयुक्त महामंत्री हनुमान दास राव ने कहा कि सरकार सत्ता के मद्द मे कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, संभाग संगठन मंत्री नत्थू सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को आज तक सातवां वेतनमान नहीं दिया, जो अन्याय है। संभाग सह-प्रभारी शिवकुमार कुमार व्यास ने कहा कि निर्माण श्रमिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं देकर योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है।
रेलवे संगठन के मंडल अध्यक्ष सुनील शादी ने कहा कि रेलवे प्रशासन दूसरे संगठन के प्रभाव में भामसं पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। जिलामंत्री ओमप्रकाश सिद्ध ने प्रदर्शन को सफल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। शिवदत्त गौड़, डाक संगठन के प्रेमजी, सफाई कर्मचारी संगठन के रतनलाल चांवरिया, रोडवेज के बंशीलाल राजपुरोहित, एमईएस के गणेश स्वामी व असंगठित के अनूप प्रजापत आदि ने भी विचार व्यक्त किए।





