








बीकानेर Abhayindia.com फड बाजार क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात के तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में तीसरे आरोपी ताहिर मालावत उम्र 21 साल निवासी जीनगर चौक कुचीलपुरा को गिरफ़तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है।
आपको बता दें कि फायरिंग की यह वारदात 17 दिसम्बर को हुई थी। रतन सागर कुआं क्षेत्र निवासी कपिल सिंह ने रिपोर्ट में बताया था कि वह और उसका मित्र खाना खाकर घर जा रहे थे। रास्ते में ताहिर से बोलचाल हो गई। ताहिर ने फोन कर चार–पांच जनों को बुला लिया। इस पर इरफान उर्फ मोडिया वगैरहा वहां आए और परिवादी पर फायर कर दिया जो परिवादी के नहीं लगा व पीछे से आ रहे अरुण मोदी के गोली लग गई। इस वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की ओर टीम गठित की गई। टीम में डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुभाष बिजारणियां, सदर थानाप्रभारी सत्यनारायण गोदारा, बीछवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा शामिल रहे।





