







बीकानेर Abhayindia.com अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए डूंगर कॉलेज से क्रिकेट टीम का चयन किया गया था। लेकिन छात्रसंघ ने इस चयन पर सवाल खड़ कर दिए हैं।
छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकांत गोदारा के नेतृत्व में सोमवार को विद्यार्थियों ने कालेज में विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया। विद्यार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय कि क्रिकेट टीम की पहले ट्रायल होने के बाद भी किसी दबाव में आकर दुबारा ट्रायल कराई गई, इसके बाद योग्यता नहीं होने के बाद भी दो सदस्यों को शमिल किया गया है, तो अनुचित है। छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकांत गोदारा ने रोष जताते हुए कहा कि टीम का चयन निष्पक्ष होना चाहिए था। इसका पूरजोर ढंग से विरोध करते हैं।



