








बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को बम्बलू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र प्रभारी डॉ. साइना कोहरी तथा जीएनएम कुसुमलता अनुपस्थित पाई गई। मेहता ने डॉ. कोहरी के विरूद्ध चार्जशीट जारी करने एवं दोनों को एपीओ करने के निर्देश दिए। वहीं, जीएनएम मनीषा जांगिड़ की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रतिनिनियुक्ति अविलम्ब निरस्त करते हुए अगली उपस्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पीबीएम अस्पताल में प्रतिनियुक्त दो सीएचए की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने के साथ संविदा कार्मिक मेघालाल की सेवाएं अविलम्ब समाप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्मिकों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताई तथा पर्यवेक्षणीय लापरवाही के मद्देनजर ब्लॉक सीएमओ डॉ. रमेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व में गुसाईसर एवं नापासर के निरीक्षण के दौरान कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की पालना नहीं होने को भी गंभीरता से लिया।
उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चिकित्सकीय सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा मौजूद रहे।
विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
बीकानेर। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि नोखा स्थित जनता मेडिकल स्टोर 16 से 17 दिसम्बर दो दिवस के लिए निलंबित किया गया हैं। इसी प्रकार पाबू बारी स्थित जनागल मेडिकल को 16 से 18 दिसंबर तीन दिवस के लिए निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि खाजूवाला स्थित किसना मेडिकल स्टोर को 16 से 19 दिसंबर चार दिवस के लिए निलंबित किया गया।
मुटनेजा ने बताया कि पुराने बस स्टेण्ड नोखा रोड़ स्थित श्री लक्ष्मी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर को 16 से 20 दिसंबर तक 5 दिवस के लिए निलंबित किया गया है।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि सागर रोड़ तिलकनगर स्थित श्री जी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, पुरानी गजनेर रोड़ कुचीलपुरा स्थित जे के मेडिकोज एण्ड जनरल स्टोर, जैतपुर (लूणकरणसर) स्थित पारीक मेडिकल स्टोर तथा देशनोक स्थित श्री करणी मेडिकल एण्ड ईक्रिमेंट सेन्टर में अनियमितता पाए जाने के कारण संबंधित फर्म का अनुज्ञा पत्र 16 से 22 दिसंबर तक 7 दिवस के लिए निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि दामोलाई (छतरगढ़) स्थित न्यू दक्ष मेडिकोज एण्ड जनरल स्टोर को 16 से 23 दिसंबर तक 8 दिवस के लिए अनुज्ञा पत्र निलंबित किया गया है। इसी प्रकार सादुल गंज स्थित मनु फार्मा एवं रामसर में स्थित पूजा मेडिकल स्टोर को 16 से 25 दिसंबर तक 10 दिवस के लिए व पुष्करणा स्टेडियम के सामने स्थित राधिका मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर को 16 से 27 दिसंबर तक 12 दिवस के लिए निलंबित किया गया है।





