Friday, January 10, 2025
Hometrendingश्रीनगर में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 12 जख्‍मी

श्रीनगर में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 12 जख्‍मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली Abhayindia.comआतंकियों ने आज फिर जम्मूकश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए हमला बोल दिया। जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने कश्मीर में जम्मूकश्मीर आर्म्ड पुलिस के जवानों को ले जा रही एक बस पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में 2 पुलिस जवान शहीद हो गए और 12 जवान घायल हो गए हैं। बताया गया कि शहीद होने वाले जवानों में एक एएसआइ और एक सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने श्रीनगर के पंथाचौक के समीप स्थित जेबन में जिस बस पर हमला किया है। इस बस में जम्मूकश्मीर आर्म्ड पुलिस की नौवीं बटालियन के जवान सवार थे।

आतंकवादियों ने सोमवार शाम को श्रीनगर के पंथाचौक के साथ सटे जेबन में जम्मूकश्मीर आर्म्ड पुलिस की बस पर अचानक हमला कर दिया। आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग की। इससे पहले पुलिस के जवान संभलते तब तक आतंकी फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। माना जा रहा है कि आतंकी किसी वाहन पर सवाल होकर आए थे, जिससे वो आसानी से फरार हो गए।

आपको बता दें कि एक नए आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं, इस हमले के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इलाके में हर वाहनों की कड़ी तलाशी ली जा रही है। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

आतंकियों के इस हमले में बस में सवार एएसआइ गुलाम हसन, कांस्टेबल सज्जाद अहमद, कांस्टेबल रमीज अहमद, कांस्टेबल बिशम्बर दास, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल संजय कुमार, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल विकास शर्मा, कांस्टेबल अब्दुल माजिद, कांस्टेबल मुदासिर अहमद, कांस्टेबल रविकांत, कांस्टेबल शौकत अली, कांस्टेबल अरशद मोहम्मद, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शफीक अली, कांस्टेबल सतवीर शर्मा और कांस्टेबल आदिल अली घायल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की है। साथ ही शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मूकश्मीर में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular