







बीकानेर Abhayindia.com राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका अणुव्रत एवं राजसमंद से प्रकाशित राष्ट्रीय बाल मासिक “बच्चों का देश” की प्रतियां इको फ्रेंडली दीपावली कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. नीलम जैन ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को भेंट की। डॉ. नीलम जैन ने बताया कि बाल वर्ग में पर्यावरण सुरक्षा के जन जागरण उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तरीय “अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट” का आयोजन अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा किया जा रहा है।
इस कॉन्टेस्ट की थीम “प्रोटेक्शन ऑफ एनवायरमेंट : आवर रिस्पांसिबिलिटी एवरी मोममेंट” रहेगी। इस विषय पर राइटिंग, ड्राइंग, सिंगिंग और स्पीच विदया में बाल– बालिकाएं अपनी स्कूल की तरफ से भाग ले सकेंगे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि राजस्थान शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बाल बालिकाओं के समक्ष “अणुव्रत “मासिक एवं “बच्चों का देश” (मासिक) में प्रकाशित कॉन्टेस्ट संबंधित सूचना का बाल हित में लोकार्पण किया ताकि अधिकाधिक बाल प्रतिभाएं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले सकें।



