बीकानेर Abhayindia.com प्रबोधक संघ शिक्षकों की वेतन संबंधित समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जयपुर में सरकार की ओर से गठित वेतन विसंगति परीक्षण समिति के समक्ष अपनी बात रखेगा। प्रबोधक संघ का शिष्टमंडल अपराह्न तीन बजे से जयपुर वित्त भवन स्थित वेतन विसंगति परीक्षण समिति कार्यालय में 25000 प्रबोधक एवं करीब 50000 शिक्षकों की वेतन विसंगति को लेकर वार्ता करेगा। प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक के अनुसार पांच सदस्यीय शिष्टमंडल करीब 75000 प्रबोधक एवं शिक्षकों की वेतन विसंगति की मांग को सरकार के सामने रखेगा।
गौरतलब है कि 2007-8 एवं 09 में नियुक्त सभी प्रबोधक एवं शिक्षकों की वेतन विसंगति के कारण प्रतिमाह करीब 5 से 7 हजार का नुकसान प्रत्येक शिक्षक को उठाना पड़ रहा है, निवर्तमान भाजपा सरकार ने भी सामंत कमेटी बनाकर इस विषय पर प्रबोधक संघ राजस्थान से वार्ता कर कर्मचारियों का पक्ष जानना चाहा था लेकिन सामंत कमेटी की रिपोर्ट आज तक उजागर नहीं की गई है आशा करते हैं सेवानिवृत्त आईएएस खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में बनाई गई वेतन विसंगति परीक्षण समिति कर्मचारी हित में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी । कौशिक ने बताया कि सरकारें यदि इसी प्रकार से कमेटियां बनाकर समय जाया करती रही, कर्मचारी हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लेगी तो कर्मचारियों में स्वाभाविक रूप से रोष फैलेगा।