Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : उपनिवेशन विभाग ने की 156 बीघा भूमि आवंटन, सार्वजनिक हित...

बीकानेर : उपनिवेशन विभाग ने की 156 बीघा भूमि आवंटन, सार्वजनिक हित में आएगी काम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पैथडो की ढाणी में शिविर आयोजित हुआ।

शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर ने बताया कि उपनिवेशन विभाग की ओर से सावर्जनिक प्रयोजनार्थ के 14 पट्टे जारी किए। जिसमें 2 आबादी में 121 बीघा भूमि का आवंटन किया व 12 पट्टो में 35 बीघा भूमि का आवंटन सावर्जनिक प्रयोजनार्थ किया।

समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से पेंशन के 06 प्रकरण में लोगों को व पालनहार योजना से 8 व्यक्ति को जोड़ा। राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग ने नामान्तकरण के 101, राजस्व अभिलेख / खातों का शुद्धिकरण के 151 व खाता विभाजन 1 प्रकरण में 6 लाभान्वित हुए, सीमाज्ञान के 8 प्रकरण का तथा प्रतिलिपि 56 दी गई। रास्ते के 4 प्रकरण निस्तारित किए गए।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड-19 की पहली डोज 95 और दूसरी डोज के 90 टीके लगाए गए। जन्म मृत्यु के 60 प्रमाण पत्र जारी हुए। ग्राम पंचायत स्तर पर आबादी के आवासीय पट्टे 4 जारी किए गए। 22 विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर ही प्रकरणों का निस्तारण किया। शिविर में उपायुक्त उपनिवेशन के.एल. सोनगरा, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, राजस्व तहसीलदार सुल्तान सिंह,ग्राम पंचायत सरपंच हवा कंवर,विकास अधिकारी पंचायत समिति कोलायत दिनेश सिंह भाटी, रामेश्वरलाल भूतड़ा आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular