







जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के बीच ही कोरोना के नए मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं। रविवार को प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव केस मिले। 5 दिसंबर तक कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केसों की संख्या 221 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा 104 एक्टिव केस जयपुर में हैं। प्रदेश में जयपुर शहर को छोड़कर अजमेर, अलवर, बीकानेर और उदयपुर भी कोरोना के नए एपी सेंटर सामने आने लगे हैं। यहां 10 से ज्यादा एक्टिव केस आ चुके हैं। इस साल नवंबर महीने में पहले सप्ताह के बाद रोजाना औसत 8 कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। सोमवर सुबह की रिपोर्ट में बीकानेर में एक नया कोरोना मरीज सामने आया है। राजस्थान में आज संक्रमित मिले 17 केस में से जयपुर में सबसे ज्यादा 7, अजमेर, जोधपुर और नागौर में 2-2 केस शामिल हैं। अलवर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर में 1-1 केस सामने आया है।
प्रदेश के 19 जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस हैं। इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 104 केसों के बाद बीकानेर में 32 एक्टिव केस हैं। इसके बाद अजमेर में 21 केस, अलवर में 11 केस, उदयपुर में 12 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा बाड़मेर में 6, भीलवाड़ा में 1, दौसा में 3, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 2, जैसलमेर में 4, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 7, कोटा में 1, नागौर में 7, पाली में 2, राजसमंद में 2, सीकर में 1 एक्टिव केस हैं।
राजस्थान में भी ओमिक्रॉन की एंट्री, 9 मरीज मिले
जयपुर/नई दिल्ली। देश में रविवार को ओमिक्रॉन के एक साथ 18 केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में इस वैरिएंट के 5 राज्यों में 22 केस हो गए हैं। इनमें राजस्थान में सबसे ज्यादा 9 मरीज हैं। यहां एक परिवार के 4 सदस्य हाल में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। उनके संपर्क में आए 5 और लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले पुणे में एक और इससे सटे जिले पिंपरी चिंचवाड़ में 7 लोगों में नया वैरिएंट मिला था। दिल्ली में भी एक मरीज इससे संक्रमित मिला है।
इधर, राजस्थान के संक्रमित मिले परिवार के 4 सदस्य 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दुबई और मुंबई होते हुए जयपुर पहुंचे थे। यहां इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह परिवार राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में भर्ती है। इनमें माता–पिता के साथ दो बच्चे शामिल है। दुबई और मुंबई में भी इस परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद ये जयपुर पहुंचे और 28 नवंबर को जयपुर में सिटी पैलेस में एक शादी–समारोह में शामिल हुए। इसी दौरान आदर्श नगर के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई, तो पता चला कि दक्षिण अफ्रीका से लौटा परिवार भी मिलने आया था। इस परिवार के सैंपल लिए तो एक दिसंबर को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ट्रैवल हिस्ट्री से पूरे मामले का पता चला।



