Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingयूआईटी ने सुजानदेसर में हटाए अतिक्रमण, कलक्टर मेहता के निर्देश पर हुई...

यूआईटी ने सुजानदेसर में हटाए अतिक्रमण, कलक्टर मेहता के निर्देश पर हुई कार्यवाही…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता के निर्देश पर न्यास की टीम द्वारा शनिवार को सुजानदेसर क्षेत्र में अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

Uit Bikaner Action
Uit Bikaner Action

यूआईटी सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि तहसीलदार कालूराम परिहार के नेतृत्व में न्यास की टीम ने सुजानदेसर के खसरा संख्या 111 में 3.34 हैक्टेयर क्षेत्र में अवैध कब्जे हटवाए और जमीन खाली करवा कर न्यास का बोर्ड लगवाया।

उन्होंने बताया कि भूमाफियाओं द्वारा न्यास की जमीन पर पीलर बनाकर कब्जे कर लिए गए थे, जिन्हें हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान एक अवैध मकान भी हटाया गया। पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान इसे हटाया जा चुका था, लेकिन भूमाफियाओं द्वारा इसका पुनर्निर्माण कर लिया गया था। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूरी शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस की मौजूदगी में पूरी की गई। न्यास द्वारा इस जमीन पर शीघ्र ही तारबंदी करवाई जाएगी। सचिव ने बताया कि भविष्य में यदि इस प्रकार के कब्जे की शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular