Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबीकानेर : पोस्टरों में साकार हुआ हिन्दी सिनेमा का सौ साल का...

बीकानेर : पोस्टरों में साकार हुआ हिन्दी सिनेमा का सौ साल का सफर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र की ओर से राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा में शनिवार से दो दिवसीय ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी का आगाज किया गया। इसमें हिन्दी सिनेमा ओल्ड पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से 2000 तक ओरिजनल फिल्मों के पोस्टरों को शामिल किया गया। इनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे। फिल्मी पोस्टरों के माध्यम से हिन्दी सिनेमा के सौ साल के सफर को साकार करने का प्रयास संस्थान की ओर से किया गया। इस मौके पर कलाकारों गीतों की प्रस्तुतियां दी।

यह रहे मौजूद…

कार्यक्रम में संगीत प्रेमी एनडी रंगा,नरेश गोयल, राम रतन धारणियां,डॉ मीना आसोपा, डॉ.श्याम अग्रवाल, एमआर मुगल, समुद्र सिंह राठौड़, संजीव एरन, एस कुमार हटीला आदि मौजूद रहे।

गूंजे तराने…

इस अवसर पर ख्वाजा हसन कादरी, अनीस खरादी, सुशील दम्माणी, सिराजुद्दीन खोखर, एम रफीक कादरी, एम दाऊद बीकानेरी, सबीर अहमद, अजीज भुट्टा ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने प्रदर्शनी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। संस्था से जुड़े अनवर अजमेरी,ख्वाजा हसन कादरी, एम दाऊद बीकानेरी ने बताया कि रविवार को दोपहर 11 बजे फिल्म संगीत कार्यक्रम होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular