







हेमेरां (सोहनराम सारस्वत) Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांव–ढाणी तक बैठे अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उसके ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही 22 विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को भेज दिया है, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाए जा रहे शिविर इसी का जीवंत उदाहरण है। इन शिविरों का आम आदमी को लाभ उठाना चाहिए। यह बात सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने राजेरा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में नामांतरण खाता विभाजन नाम शुद्धिकरण आधार कार्ड बनवाने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदन करने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को इन शिविरों के जरिए मिल रहा है।

शिविर प्रभारी व उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, राजस्व तहसीलदार कालूराम पड़िहार व सरपँच महेंद्र गोदारा की उपस्थिति में खाता विभाजन 15, नाम शुद्धिकरण, 115 नामांतरण, 118 सीमा ज्ञान, 5 खेल मैदान आवंटन, एक आबादी भूमि विस्तार, दो पशु चिकित्सालय केंद्र पट्टा, एक जन्ममृत्य, 155 प्रधानमंत्री आवास योजना, 7 पेंशन, 30 पालनहार, 5 मृदा कार्ड, 20 विद्युत कनेक्शन, 10 चिरंजीवी योजना के 15 केटल शेड 40 वह पट्टा 21 श्रमिक डायरी 8 बनाई गई।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा, तहसीलदार कालूराम पड़िहार, विद्युत विभाग विभाग के एईएन सुरेश भार्गव, रुणिया बड़ाबस सरपँच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि चोरुलाल गोदारा, खारड़ा सरपंच प्रतिनिधि चंद सारस्वत पूर्व सरपँच रामदयाल गोदारा, रामनिवास खीचड़, जीवराज पुगलिया, जोगेंद्र गोदारा, पटवारी ललिता जाट, श्रवण नाथ सिद्ध सहित 22 विभागों के कार्मिक मौजूद रहे।



