







बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान समायोजित शिक्षक संघ की जिला इकाई बीकानेर का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ आज यहां आनंद निकेतन भवन में हुआ। सम्मेलन के प्रथम सत्र में जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया। इसमें सत्यप्रकाश बाना को सर्वसम्मति से जिला इकाई का पुन: अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद जिलाध्यक्ष बाना ने कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में धन्नालाल बोड़ा को जिला मंत्री, तुलसीदास बोहरा को कोषाध्यक्ष, ननूराम कूड़ी को संगठन मंत्री एवं दुर्गेश सकसेना को महिला मंत्री नामित किया गया।

सम्मेलन के दूसरे सत्र में शिक्षाविद अमर सिंह, रामगोपाल, ओ. पी. गांधी, बिन्दु खत्री, मांगीलाल जाखड़ सहित अन्य वक्ताओं ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के संबंध में विचार रखे। अपने अध्यक्षीय उदबोधन में जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना ने उच्चतम न्यायालय में दायर पुनर्विचार याचिका (S.L.P.) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि इस संघर्ष में आखिरकार जीत शिक्षकों की ही होगी। बाना ने कहा कि वे पहले की तरह आगे भी संघर्ष में कोई कमी नहीं रखेंगे।



