








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वैसे तो सफाई का सिस्टम अर्से से बदहाल है। लेकिन, शहीद स्मारक मार्ग पर भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से नगर निगम के सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं। राजकीय आयुर्वेद अस्पताल रानीबाजार के पास शहीद रफीक समेजा स्मारक मार्ग के नामपट के पास ही कचरा फैला रहता है।
क्षेत्र के जागरूक लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर सफाई का नामोनिशां नजर नहीं आता। वीर चक्र विजेता शहीद रफीक समेजा के नाम से यहां के मार्ग का नामकरण तो कर दिया गया, लेकिन इसकी सुध नहीं ली जा रही है। नियमित सफाई नहीं होने से क्षेत्र में बीमारियां फैलने की भी आशंका बन रही है।





