Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबीकानेर : सादुल स्कूल में मनाया यूथ फेस्टिवल

बीकानेर : सादुल स्कूल में मनाया यूथ फेस्टिवल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवमतदाता जागरूकता अभियान के तहत यूथ फेस्टिवल एवं विशेष कैंप का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान आदर्श मतदान केंद्र, पिंक बूथ तथा मॉक पॉल का आयोजन किया गया।

वहीं स्कूली विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से पात्र युवाओं को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने तथा मताधिकार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के साक्षरता एवं सतत शिक्षा के सहायक परियोजना अधिकारी राजेंद्र जोशी ने कहा मतदान,लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आधार हैं। प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, लोकतंत्र के सशक्तिकरण में भागीदारी निभानी चाहिए। इस दौरान स्वीप की परिकल्पना, आवश्यकता तथा इसके परिणाम के बारे में बताया गया।

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने कहा कि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोडऩे के लिए मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कोई भी पात्र इससे वंचित न रहे, इसके मद्देनजर जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों को पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, बीएलओ, सुपरवाइजर तथा बीएलए के दायित्वों के बारे में बताया गया। वहीं बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपीएटी की कार्यविधि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम प्रभारी हिमानी शर्मा ने वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी।द्य व्याख्याता राकेश वेद ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकों के दायित्व के बारे में बताया। संचालन सुभाष जोशी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular