








बीकानेरAbhayindia.com बीकानेर के सपूत वीर चक्र प्राप्त शहीद रफीक खान समेजा की पचासवी बरसी पर रविवार को आडू शाह पीर दरगाह पर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य वक्ता के रूप में रिटायर्ड आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल, अब्दुल मजीद खोखर, सलीम भाटी, इकबाल समेजा रहे एंव सदारत हाजी मो. शरीफ समेजा ने की।
आयोजक मो. असलम एंव प्रवक्ता फिरोज भाटी ने बताया कि गणमान्य लोगों ने खिराजे अकीदत पेश करते हुए शहीद की परिवार जन मोहतरमा रजिया समेजा को शॉल पहनाकर सम्मान किया गया। मंच संचालन कुँवर नियाज मुहम्मद पडि़हार ने किया। वक्ताओं ने एक स्वर में बीकानेर के जाए जन्मे वीर शहीद के नाम से नई बसने वाली आवासीय कॉलोनियों एंव एक मुख्य चौराहे का नाम शहीद के नाम से करवाए जाने आदि कई कार्यो के लिए उच्च स्तरीय प्रयास करने का निर्णय लिया।
इसके अलावा कार्यक्रम में सिराजुदीन पडि़हार, अब्दुल रशीद गौरी, पीर अमीन शाह, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह पडि़हार, इदरीश जोईया, महमूद कुरेशी, कांग्रेस नेता जाकिर नागोरी, एन डी कादरी, फिरोज सम्मा, भीखाराम मेघवाल, रहमत अली, भानू खां भाटी, फारूक समेजा, शमशाद अली, सोनू मेघवाल, एजाज समेजा, असगर भाटी ने शहीद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजली दी।





