







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर से दिल्ली सरायरोहिल्ला ट्रेन का संचालन यथावत रखने की मांग भाजपा नेताओं ने उठाई है।
दिल्ली सरायरोहिल्ला से बीकानेर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02457 को दिल्ली में कोहरे व पराली के धुएं की वजह से 3 दिसम्बर से तीन माह के लिए बंद किया जाना प्रस्तावित है, इसको लेकर भाजपा शहर जिला महामंत्री के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने डीआरएम राजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए बताया कि बीकानेर से दिल्ली सरायरोहिल्ला और दिल्ली से बीकानेर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को यथावत रखने की मांग की। महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा दिल्ली में कोहरा व पराली की समस्या पहली बार नहीं हुई, यह समस्या अर्से से चली आ रही है। दिल्ली से बड़ी संख्या में रोजाना चलती है। यह ट्रेन बंद होने से बीकानेर के व्यापार, आमजन, मजदूर पर सीधा असर पड़ेगा कोरोना के कारण बीते दो साल से परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह ट्रेन बंद हुई तो व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। प्रतिनिधि मंडल में मनीष सोनी,पंकज अग्रवाल, जतिन सहल,विमल पारीक उपस्थित रहे।



