








बीकानेरAbhayindia.com चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले सभी चिकित्सा संस्थानों और जनता क्लीनकों के समय में बदलाव किया जा रहा है। राज्य सरकार के शासन उप सचिव संजय कुमार ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किए है।
इसके अनुसार 31 मार्च 2020 में जारी आदेशानुसार इन क्लीनकों का समय सुबह 8 से 02 बजे तक किया गया था, अब इसकी निरंतरता में इसे सुबह 9 से अपराह्न 3 बजे तक किया जा रहा है। आगामी आदेशों तक इसमें सभी चिकित्सा संस्थानों, जनता क्लीनकों में ओपीडी एक पारी में संचालित किए जाएंगे।





