Thursday, May 9, 2024
Hometrendingनीट के रिजल्‍ट में अभिप्रेरणा के देवांश ने किया टॉप, 27 छात्रों...

नीट के रिजल्‍ट में अभिप्रेरणा के देवांश ने किया टॉप, 27 छात्रों को गवर्मेन्‍ट सीट मिलने की संभावना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नीट के रिजल्‍ट में बीकानेर की अभिप्रेरणा कैरियर इंस्‍टीटयूट के छात्र देवांश कुलश्रेष्‍ठ ने ईडब्‍ल्‍यूएस केटेगरी में ऑल इंडिया 114 रैंक प्राप्‍त की है। निदेशक वीरेन्‍द्र सिंह भाटी ने बताया कि इसके अलावा सलोनी गोदारा, पूजा यादव, कार्तिक सोनी, हंसराज भार्गव, महिमा चौधरी, आस्‍था कंवर, हर्षिता बिन्‍नाणी, पूजा चौहान, अनुसुईया ने भी शानदार प्रदर्शन किया। निदेशक एम. पी. सर ने बताया कि कौशल, राजपाल जाखड, अशोक धुंधीवाल ने ऑल इंडिया में अण्‍डर 5000 रैंक प्राप्‍त की है। एम. पी. सर ने बताया कि 125 छात्रों में 27 छात्रों को एमबीबीएस मिलना तय है। यानी हर पांचवें छात्र को सरकारी सीट मिलने की संभावना है। निदेशक वीरेन्‍द्र सिंह ने सभी छात्रों व उनके परिवार जनों तथा अभिप्रेरणा की टीम को इस शानदार रिजल्‍ट के लिए बधाई दी है।

राजस्‍थान उपचुनाव में कांग्रेस को कामयाबी, भाजपा प्रत्‍याशी तीसरे और चौथे स्‍थान पर…

जयपुर। राजस्‍थान में वल्‍लभनगर और विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस को कामयाबी मिली है। वहीं, भाजपा को जोरदार झटका लगा है। धरियावद विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा ने यहां 18 हजार से ज्यादा मतों से उपचुनाव जीता है। यहां भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा है।

कांग्रेस का मुकाबला बीटीपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी थावरचंद से रहा। वहीं, वल्‍लभगढ में कांग्रेस की सत्ता और सहानुभूति की लहर होने से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत मतगणना के दौरान हर राउंड में बढ़त बनाने में कामयाब रही। 22 वें राउंड के बाद प्रीति शक्तावत 65378 मतों के साथ 20 हजार मतों से आगे चल रही हैं।

वहीं, आरएलपी के प्रत्याशी उदय लाल डांगी दूसरे स्थान पर जमे हुए हैं। जनता सेना से रणधीर सिंह भींडर तीसरे स्थान पर और भाजपा चौथे स्थान पर है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत की जीत लगभग तय होने से वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जश्न का माहौल शुरु हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular