







बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे ने बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ नकेल कस रखी है। ऐसे यात्रियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल पर टिकट चैकिंग अभियान के दौरान कुल 268 मामले पकड़े गए, जिनसे 1 लाख 58 हजार 325 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
इसमें वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक के निर्देश पर रेलवे की टीम ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक सीमा बिश्नोई के नेतृत्व में बीकानेर से गंगानगर मार्ग पर अभिायन चलाया गया। इस दौरान टिकट चैकिंग के 268 मामले दर्ज किए और बेटिकट वाले यात्रियों से 1 लाख 58 हजार 325 रुपए का जुर्माना वसूला। कार्रवाई के दौरान टीम में नौ कार्मिक भी शामिल हुए। इसमें बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर खंड पर सघन टिकट अभियान चलाया गया था।



