








बीकानेरAbhayindia.com डेंगू का डंक बीकानेर में कहर बरपा रहा है। इसको काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। सोमवार को
राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी चाहर से मुलाकात की। साथ ही डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए अवगत करवाया। इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने कहा कि चिकित्सा विभाग के पास 20 फोगिंग मशीन पड़ी है जिनका समुचित उपयोग करने से जल्दी राहत मिलेगी। वार्डवार सघन अभियान चलाकर फोगिंग करवानी चाहिए।
शिष्टमंडल ने डेंगू की जांच सिर्फ पीबीएम व जिला अस्पताल में ही होती है, इससे वहां भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में डेंगू की जांच सभी डिस्पेंसरियों में शुरू होनी चाहिए। इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर डेंगू जांच व जागरूकता करवाने की व्यवस्था की जाए। ताकि दीपावली से पहले इस बीमारी पर नियंत्रण किया जा सके। इस अवसर पर पार्षदों ने घर-घर स्क्रीनिंग का सुझाव भी रखा।
प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस सचिव मनोज चोधरी, जयदीपसिंह जावा, ब्लाक अध्यक्ष सुमित कोचर, आनंद सिंह सोढ़ा, मगन पनेचा, पार्षद नंदलाल जावा, प्रफुल हटिला, सुभाष स्वामी, दुर्गादास छंगाणी, रमजान कच्छावा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव रविकांत वाल्मीकि, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशा स्वामी, गोर्धनलाल मीणा, मैक्स नायक, एनुल अहमद, हंसराज बिश्नोई, अरुण पुनिया,विकास चांवरिया,माइकल पंडित,अनिरूद्ध पुरोहित,राजा पंडित आदि ने भागीदारी निभाई।





