








बीकानेर Abhayindia.com पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पाली से साइकिल पर रवाना हुए अभिनव भारती सोमवार को बीकानेर पहुंचे। वन विभाग की अरावली रेंज में वनरक्षक पद पर तैनात अभिनव भारती जन-जन में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का संदेश देने के 4 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा का संकल्प लेकर निकले है।
अभिनव के आज बीकानेर पहुंचने पर क्षत्रिय महासभा की ओर से उनका सम्मान किया गया। अभिनव भारती ने बताया कि उन्होंने 7 अक्टूबर को पाली से यह यात्रा शुरू की थी। उनका सफर 45 दिनों में राजस्थान के 33 जिलों से गुजरते हुए लगभग 4 हजार किलोमीटर यात्रा 20 नवंबर को मेड़ता में समाप्त होगा। उन्होंने कहा की वन विभाग में रहते वह इस कार्य को सीमित दायरे तक ही कर पा रहे थे। ऐसे में इस यात्रा की शुरुआत हुई और अब वह प्रत्येक जिले में पौधारोपण अभियान को जन अभियान बनाने का प्रयास कर रहे है ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।





