








बीकानेर Abhayindia.com बिजली की समस्याओं को लेकर लूणकनसर विधायक सुमित गोदारा ने रोष जताया है। विधायक ने विद्युत पोल की मांग को लेकर सोमवार को मुख्य अभियता एमआर मीणा का घेराव कर खरी-खरी सुनाई। बड़ी संख्या में किसानों के साथ मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे विधायक ने कहा कि बीते चार माह से विद्युत निगम के पास पोल नहीं है, इससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें कृषि कनेक्शन से वंचित रहना पड़ रहा है।
किसानों ने 5 से 10 लाख रुपए खर्च कर ट्यूबवेल बनवाए लेकिन खंभों के अभाव में किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। आने वाले दिनों में चना,सरसों, गेहूं, जीरा,इसबगोल की बिजाई का समय है, ऐसे में विभाग किसानों को पोल व अन्य सामान जल्द उपलब्ध कराएं ताकि समय पर बिजाई की जा सके।
गोदारा ने रोष जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, राजस्थान के ऊर्जा मंत्री का गृह जिला होने के के बाद भी यह हालात है। ऐसा लगता है कि ऊर्जा मंत्री प्रदेश के नहीं होकर महज परकोटे के ही मंत्री हैं, जिनको किसानों से कोई लेना देना नहीं है, गांवो में न तो नए जीएसएस बन रहे हैं, ना ही किसानों को निर्बाध रूप से बिजली मिल पा रही है।
बीकानेर जिला जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अन्तरगत आता है, अंतर्गत आता है जो कि जोधपुर सीएम का गृह जिला है, इसके बाद भी डिस्कॉम की यह स्थिति है। विधायक ने कह कि लूणकरणसर में अभी तक 505 कृषि कनेक्शन बाकी है।
वार्ता में मुख्य अभियंता ने प्रतिनिधि मंडल और विधायक को दो दिन का आश्वासन दिया है, दो दिन पर ५०० पोल देने और 10 नवम्बर तक 1500 पोल और देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक ने डिस्कॉम के प्रबंधन निदेशक अभिषेक सिंघवी और मुख्यमंत्री कार्यालय में ऊर्जा विभाग की प्रभारी अधिकारी आरती डोगरा से भी वार्ता की। मौके पर अधिशासी अभियंता केसी विश्नोई भी मौजूद थे।
विधायक के साथ लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, कैलाश सारस्वा, राज कुमार कस्वां, देहात भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमान बैद ,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कस्वां,जिला परिषद सदस्य धर्मपाल ज्याणी,राजुदास स्वामी, पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राकेश नायक, हीराराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत,किशन दैया, अर्जुन मेघवाल, राजासर करणीसर सरपंच हेतराम गोदारा, सहीराम भादू, पपुराम मेघवाल, छगन सियाग, नेतराम गोदारा, सुरजाराम ज्याणी,बम्बलू सरपंच हेतराम कूकणा, बेलासर सरपंच दीपाराम नायक, सागर सरपंच रामदयाल गोदारा,रायसर सरपंच महेन्द्र मेघवाल, लूणकनसर के मंडल अध्यक्ष मालदास स्वामी, महावीर गाट सहित किसान शामिल हुए।





