








बीकानेरAbhayindia.com हावड़ा से चलकर बीकानेर आने वाली हावड़ा-बीकानेर सुपर फास्ट ट्रेन शनिवार को अपने निर्धारित समय से करीब 14 घंटे देरी से बीकानेर पहुंची। इस ट्रेन सुबह 6:25 बजे पहुंचने का समय है, लेकिन शनिवार को यह रात 8:10 बजे पहुंची है।
इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हावड़ा 14 अक्टूबर रात को इस ट्रेन से बीकानेर के लिए रवाना हुए प्रवासी जेठमल रंगा ने बीकानेर पहुंचने पर अभय इंडिया को बताया कि यह ट्रेन गुरुवार रात को समय पर ही हावड़ा से रवाना हुई थी, लेकिन इलाहबाद से इसका रुट बदल गया, इस बारे में यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से पूछा तो बताया गया कि रास्ते में कोई मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त है, इस कारण शुक्रवार को इस ट्रेन को इलाबाद से बदले रुट ग्वालियर, झांसी होते हुए चलाया गया इस कारण रास्ते में परेशानी हुई, वहीं शनिवार सुबह बीकानेर पहुंचने की बजाय रात को 8:10 बजे पहुंचे हैं। ट्रेन में जेठमल रंगा के साथ पवन पारीक, कमला देवी सहित कई यात्री बीकानेर आए हैं।





