








बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर रेल खंड व मेड़ता रोड-बीकानेर रेल खंड पर घड़सीसर डबल फाटक के स्थान पर आरयूबी का निर्माण कार्य होगा। रेलवे के उप मुख्य अभियंता के अनुसार इस दौरान 16 अक्टूबर से आरयूबी का निर्माण कार्य शुरू होगा। इस अवधि में रेल फाटक संख्या 260 और रेलवे फाटक संख्या 01(घड़सीसर डबल फाटक) दोनों फाटब बंद रहेंगे।
वहीं जब तक आरयूबी निर्माण चलेगा तब तक फाटक संख्या 260 (घड़सीसर फाटक) के लिए रेलवे फाटक संख्या 261(नागणेचेजी मंदिर फाटक) व फाटक संख्या 259 पर बने पुल व रेलवे फाटक संख्या एक (घड़सीसर फाटक) के स्थान पर रेलवे फाटक संख्या 261 (नागणेचेजी मंदिर फाटक) व फाटक संख्या दो पर बने पुल का उपयोग करना होगा।





