बीकानेर Abhayindia.com शहरी क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हर घर में डेंगू ‘डंक’ मार रहा है। लोगों को डेंगू के डंक से बचाने के लिए शनिवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम जागरुकता अभियान चलाएगा। ताकि डेंगू के लार्वा का खातमा किया जा सके। इस दौरान विभिन्न मोहल्लों में फोगिंग भी कराई जाएगी। साथ ही लोगों को जागरुक किया जाएगा। आने वाले दिनों में स्प्रे भी कराया जाना प्रस्तावित है।
जागरुकता जरूरी…
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लोगों में जागरुकता जरूरी है। स्वयं सतर्क होकर अपने घरों में रखे गमलो, कूलर, पुराने टायर सहित अन्य ऐसे पात्र जिनमें पानी भरा रहता है, उसको सूखा दें, तो डेंगू के लार्वा मर जाएंगे।
फोगिंग ही नहीं उपाय…
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओपी चाहर के अनुसार डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए महज फोगिंग ही उपाय नहीं है, यह मच्छर साफ पानी में पनपता है। यह ज्यादा उड़ान नहीं भर सकता, लेकिन खुले पात्रों में यदि पानी भरा है, तो इसमे लार्वा पैदा होते है। इसके लिए जरूरी है, पात्रों में पानी भरकर खुला नहीं रखें, कूलरों का पानी सूखा दें। घरों की कुण्डियां बंद रखें।
ढाई सौ मरीज…
वर्तमान में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सीएमएचओ के अनुसार करीब ढाई सौ मरीज बीकानेर में वर्तमान में है।