Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर : तो फिर से दौड़ेगी सिटी बसें! बनेगा रुट चार्ट, कमेटी...

बीकानेर : तो फिर से दौड़ेगी सिटी बसें! बनेगा रुट चार्ट, कमेटी का हुआ गठन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  शहर में सिटी बस सेवा फिर से शुरू होने कयास लगाए जा रहे हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो, बीकानेर शहर में भी महानगरों की तर्ज पर सिटी बसें दौड़ेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। सिटी बसों का संचालन फिर से शुरू करने की योजना को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में मंथन किया गया। इसमें बीकानेर शहर में पुन: सिटी बस संचालन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला कलक्टर ने बीकानेर शहर में पूर्व में शुरू की गई सिटी बस की सेवाओं के बंद होने के बारे में फीड बैक लिया और नए सिरे से सिटी बस शुरू किए जाने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीकानेर शहर में सिटी बस के संबंध में रूट चार्ट बनाने और बसों की संख्या आदि के बारे में जिला परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में नगर विकास न्यास, नगर निगम के प्रतिनिधि एवं यातायात निरीक्षक को शामिल किया गया है। कमेटी अपनी रिपोर्ट आगामी सात दिनों में देगी, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त ए.एच.गौरी, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी जे.के.माथुर, सीएडी के मुख्य लेखाधिकारी संजय धवन उपस्थित थे।

बीकानेर : पुलिस ने 14 किलो डोडा पोस्त पकड़ा, सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

crime
crime

बीकानेर Abhayindia.com सदर थाना पुलिस ने मादक पर्दार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 किलो डोडा-पोस्त पकड़ा है। एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है, अन्य फरार है। मादक पदार्थ रखी गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में ली है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के अनुसार बुधवार रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि सुभाषपुरा क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दौरान मौके पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति गाड़ी में घायल था अन्य आरोपी मौके से भाग गए थे। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें एक कट्टे में 14 किलों अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने भवानी सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसके अन्य साथियों की तलाश है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बीकानेर : करंट से पार्षद प्रतिनिधि की मौत के बाद आक्रोश, महापौर सहित पार्षदों ने निजी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग

बीकानेर Abhayindia.com उदयरामसर क्षेत्र में बीते दिनों रिसोर्ट में करंट लगने से पार्षद प्रतिनिधि की मौत हो गई थी। घटना के बाद से मृतक के परिजनों और पार्षदों में बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश है। गुरुवार को महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के नेतृत्व में सभी पार्षदों ने लामबंद होकर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। महापौर के नेतृत्व में कलक्टर से मिली प्रतिनधि मंडल ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई एवं उचित मुआवजा दिलाने की मांग उठाई। कलेक्ट्रेट पहुंचे निर्वाचित एवं 12 मनोनित पार्षदों ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपा।

दिखाई एकजुटता…

पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, इसमें कांग्रेस व बीजेपी सहित सभी पार्षद शामिल हुए। पार्षदों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक मंच पर आकर साथी पार्षद के साथ हुए दर्दनाक हादसे के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी।

महापौर सहित पार्षदों ने आरोप लगाया कि पार्षद प्रतिनिधि की असामयिक मौत कंपनी की लापरवाही के कारण है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular