Sunday, November 24, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान : मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले माकन ने टटोला विधायकों का...

राजस्‍थान : मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले माकन ने टटोला विधायकों का मन, इन मंत्रियों की मिली शिकायत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने जयपुर के विधायकों का मन टटोलते हुए वन-टू-वन फीडबैक लिया। इस दौरान जयपुर जिले के सभी कांग्रेस और निर्दलीय विधायक माकन से बात करने पहुंचे। इसके बाद झुंझुनूं के विधायकों से फीडबैक लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक हुई रायशुमारी में स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

जयपुर से फीडबैक के बाद माकन से मिलकर लौटे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, आज का संवाद अच्छे माहौल में किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया जा रहा है। कांग्रेस और राजस्थान को कैसे मजबूत किया जा सकता है, इस पर भी फीडबैक लिया जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव में कैसे पार्टी राजस्थान में दोबारा सरकार बनाएं, इस पर भी अजय माकन को हमने फीडबैक दिया है।

माकन विधायकों से पूछ रहे ये सवाल :-

प्रभारी मंत्री कैसा काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कोई शिकायत?

विकास योजनाओं का कामकाज कैसा चल रहा है, आपको कोई शिकायत?

जिलाध्यक्ष कौन हो, ब्लॉक अध्यक्ष कौन हो, उनके नाम सुझा दीजिए?

आपके क्षेत्र में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए प्रभावी नेता कार्यकर्ता के नाम बताइए?

सरकार रिपीट कैसे हो, इसके बारे में सुझाव?

आज इन 12 जिलों के विधायकों से मिल रहे माकन

अजय माकन आज पहले दिन 12 जिलों के कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से मिल रहे हैं। माकन जयपुर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, बारां, बूंदी, कोटा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों के विधायकों से रायशुमारी करेंगे।

 गुरुवार को 20 जिलों के विधायकों से रायशुमारी

दूसरे दिन गुरुवार को अजय माकन 20 जिलों के विधायकों से मिलेंगे। 29 को सुबह 10 बजे अजमेर के विधायकों से शुरुआत होगी। अजमेर के बाद नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा के विधायकों से मिलेंगे। लंच ब्रेक के बाद बीकानेर जिले से शुरुआत होगी। इसके बाद चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और सिरोही के विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात होगी। अजय माकन ने रायशुमारी के लिए सरकार को समर्थन दे रहे 13 निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया है। राष्ट्रीय लोकदल के विधायक तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भी रायशुमारी में शामिल होंगे।

बीकानेर में ट्रेप की कार्रवाई, पेशकार और अधिवक्‍ता को पकड़ा

बीकानेर Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो एसीबी की बीकानेर टीम ने आज बीकानेर के उपखंड (एसडीएम) कार्यालय के पेशकार व एक अधिवक्‍ता को ट्रेप किया है। एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में एएसपी रजनीश पूनिया की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है। एएसपी पूनिया ने बताया कि इकरारनाम क्रयशुदा एग्रीकल्‍चर भूमि जिसके ऑनलाइन रिकॉर्ड में खसरा नंबर व भूमि का अंकन गलत होने से उपखंड कार्यालय बीकानेर से शुदधीकरण की कार्यवाही करवाने की एवज में परिवादी से आरोपी सतपाल सिंह कनिष्‍ठ सहायक कम रीडर की ओर से 18 हजार रुपए रिश्‍वत की मांग की गई। वक्‍त ट्रेप 18 हजार रुपए आरोपी सतपाल सिंह दवारा ओमप्रकाश जाखड एडवोकेट को दिलवाए जिनके दवारा रिश्‍वत राशि सीधे परिवादी से अन्‍य व्‍यक्ति को दिलवाई गई। ट्रेप कार्रवाई की भनक लगने से अन्‍य व्‍यक्ति रिश्‍वत की राशि सहित फरार हो गया। रिश्‍वत की राशि बरामद करने के लिए एसीबी टीम प्रयास कर रही है। इस बीच आरोपियों के खिलाफ ट्रेप की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार खत्री के साथ एसीबी टीम शामिल है।

बीकानेर Abhayindia.com छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। जहां पांच लोगों ने मिलकर एक जने को मौत के घाट उतार दिया। छत्तरगढ़ थाना प्रभारी जयकुमार भादू के अनुसार छत्तरगढ़ के चक चार केटीएम ढाणी निवासी भागीरथ की रामनिवास, श्रवणराम, लालचंद, महेन्द्र, विकास ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पांचों लोग फरार है। मृतक के पुत्र योगेश ने इस संबंध में छत्तरगढ़ थाने में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जब भागीरथ अपने पुत्र के साथ ट्रैक्टर पर अपनी ढाणी की तरफ जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उसे घेरकर लोह के पाने और लाठियों से हमला बोल दिया। भागीरथ को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए घड़साना ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रिश्तों का हुआ खून…

हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन में जुटी है। वहीं पुलिस के अनुसार इसमें रामनिवाास, श्रवणराम व लालचंद तीनों सगे भाई है, वहीं महेन्द्र इनका भानजा है। विकास दोस्त था, मृतक भागीरथ की मां और तीनों आरोपियों की मां आपस में सगी बहिनें है। इस लिहाज से यह आपस में भाई है। वहीं तीनों के पिता और मृतक के पिता भी आपस में सगे भाई है।

तबादले : प्रदेश में 283 आरएएस बदले, निगम आयुक्त एएच गौरी सहित कई अफसर इधर-उधर ..

बीकानेर : आरपीएससी अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधि मंडल, आरएएस परीक्षा मामले में जांच की उठाई मांग…

स्वास्थ्य : प्रदेश में हेपेटाइटिस मरीजों की जांच निशुल्क, कार्यशाला में बोले चिकित्सा मंत्री …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular