








बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर व यूपीएससी न. 5 की टीम के संयुक्त तत्वावधान में 3 जुलाई को विशाल कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ मनोज विश्नोई, पार्षद, डा. आर. के. गुप्ता व रोट. घनश्याम पारीक द्वारा किया गया।
कैंप में 300 खुराक उपलब्ध ही उपलब्ध हो पाई। आर. सी. एच. ओ. डॉ. राजेश गुप्ता ने रोटरी क्लब के प्रयासों को सराहना करते हुए कहा कि शीघ्र ही क्लब के माध्यम से और कैंप भविष्य में लगाए जाएंगे। कैंप का आयोजन रोट. राजेंद्र बोथरा, रोट. मुकेश बजाज व रोट. दिलीप जाडीवाल द्वारा किया गया।
रोट. अरुण प्रकाश गुप्ता, पूर्व प्रांत पाल, रोट. अनिल माहेश्वरी पूर्व प्रांत पाल ने ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कैंप लगाने का आह्वान किया। रोट. राजेश चुरा प्रांत पाल निर्वाचित ने क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की। रोटरी क्लब के सुनील, शशि मोहन मूंधड़ा, गुप्ता, राकेश गर्ग, मनीष तापड़िया, एस जी सोनी, संजय छींपा, बी के गुप्ता, सुनील सारंडा, महेश चांडक, आर पी बालेचा, आलोक प्रताप सिंह, केदार चंड अग्रवाल, एकता तापड़िया, शंकर लाल सोनी, पदम बोथरा, मनमोहन सिंह, मुकेश धींगड़ा, त्रिलोक शर्मा, घनश्याम कोठरी, रमेश स्वामी, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष सोनिया छींपा, सचिव रॉमिका केली व सदस्यों तथा रोटरेक्ट क्लब सचिव मेहुल पुरोहित, प्रद्युम्न पुरोहित, आईपी डी आर आर सुरेंद्र जोशी व निपुण राठी ने कैंप में योगदान किया। अध्यक्ष दिनेश आचार्य व सचिव प्रवीण गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।





