








बीकानेर Abhayindia.com उद्योगपति जुगराज दफ्तरी का बुधवार को निधन हो गया। दफ्तरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
उनके निधन से बीकानेर उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया,सचिव विनोद गोयल, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव वीरेंद्र किराड़ूू, दाल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंहदास मिमाणी, सचिव राजकुमार पचीसिया, विजय थिरानी व बीकानेर फाउण्डेशन के सचिव कमल कल्ला ने संवेदना जतााते हुए कहा कि बीकानेर जिला उद्योग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुगराज दफ्तरी का निधन उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है,
इसकी भरपाई नहीं होगी। जुगराज दफ्तरी ने अपने कार्य करने की शैली पर उम्र को कभी हावी नहीं होने दिया और सदैव आगे बढ़ते गए। बीकानेर जिला उद्योग संघ में आने वाली उद्यमियों की समस्याओं का निवारण करने में अपने अनुभव साझा करते थे। अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने कहा कि उद्योग जगत में दफ्तरी की कमी हमेशा महसूस होगी।





