








बीकानेर Abhayindia.com पर्यावरण दिवस पर शनिवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्थित राजकीय डिस्पेंसरी(यूपीसी) में पौधरोपण किया गया।
इसमेें डॉ.अपूर्वा दरगड ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मेें पौधरोपण ही अहम है। ऐसे मेें अधिक सेे अधिक पौधे लगाने चाहिए। डॉ.राहुल व्यास ने पर्यावरण दिवस का महत्व बताया।
इस मौके पर नितिन, बलवीर सिंह,मनोज हर्ष, ऋषि व्यास,रचना, मीना, अनिरुद्ध आचार्य बी ब्लॉक युथ कांग्रेस के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी, सुरेश,आलोक पुरोहित, सत्यनारायण आदि ने भागीदारी निभाई।





