Saturday, May 10, 2025
Hometrendingकोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के प्रति आमजन को सजग किया जाए...

कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के प्रति आमजन को सजग किया जाए – मंत्री भाटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ’मेरा क्षेत्र-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के उपस्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया व ग्राम स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति के सदस्यों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्रों व आयुर्वेद औषधालयों में चिकित्सालय स्टाॅफ को पीपीई किट, सेनेटाइजर, मास्क, पल्स ऑक्सीमीटर आदि आवश्यक संसाधनों का वितरण किया।

 

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी सोमवार की सुबह से ही अपने विधानसभा क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने लालमदेसर मगरा, कोटड़ी, मढ़, सांखला बस्ती, गुढ़ा, बच्छासर के उपस्वास्थ्य केन्द्रों तथा कोलासर, स्वरूपदेसर के आयुर्वेेद औषधालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुर्वेद औषधालय स्वरूपदेसर व कोलासर में ग्रामीणों को काढ़ा वितरित किया।

’कोर कमेटी के सदस्यों की हौसला अफजाई’ -उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने इस दौरान कोर कमेटी के सदस्यों का आह्वान किया कि किसी भी मिशन या मकसद की कामयाबी उसके जमीनी स्तर के जिम्मेदार व्यक्तियों पर निर्भर करती है।  इसलिए प्रत्येक घर-गाँव-ढाणी तक पहुँचकर जनता को इस महामारी के प्रति सतर्क करें। उन्होंने चिकित्सा स्टाॅफ व ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के सदस्यों से डोर टू डोर सर्वे की जानकारी ली और इसकी प्रभावी क्रियान्विति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण, कोविड प्रबंधन, घर घर सर्वे, हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के  सुदृढ़ीकाकरण की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने विभिन्न लक्षित समूहों के टीकाकरण की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि घर-घर हैल्थ सर्वे के दौरान बीपी व शुगर से शरीर में होने वाले रोगों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी जाएं। उन्होंने कहा कि आई एल आई सर्वे के कारण ही कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रण किया जा सका है, अतः इस सर्वे को और अधिक गंभीरता से करना होगा। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल किट की उपलब्धता की स्थिति को जाना तथा संदिग्ध मरीजो के स्वास्थ्य की जांच करवाने के निर्देश संबंधित चिकित्सा स्टाॅफ को दिए।

 

’तीसरी लहर पर नियंत्रण की पूर्व तैयारियों को लेकर किया संवाद’ -उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर ग्रामीणों को सजग रहने का संदेश दिया और कोविड संक्रमण की रोकथाम और तीसरी लहर पर नियंत्रण की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारी व कोर कमेटी से संवाद किया। उन्होंने कहा कि कोविड के साथ-साथ ब्लैक फंगस के लक्षण वाले मरीजों का भी चिन्हीकरण किया जाए ताकि उचित समय पर इसका इलाज प्रारम्भ किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना एवं ब्लेक फंगस के बारे में आमजन को इसके लक्षण, प्रभाव, कारण एवं ईलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी का पूर्ण सहयोग करने की अपील की।

 

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी कोलायत प्रदीप कुमार चाहर, तहसीलदार हरि सिंह, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, तहसीलदार बीकानेर सुमन शर्मा, बीकानेर विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा,ब्लाॅक सीएमओ डाॅ. अनिल वर्मा, ब्लाॅक प्रोग्रामर मैनेजर ऋषि कल्ला, पानी-बिजली के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, लालमदेसर सरपंच सहीराम सारण, स्वरूपदेसर सरपंच, बच्छासर सरपंच, कोलासर सरपंच राधेश्याम उपाध्याय, कोजू खान, मुस्ताक खान, सोहनलाल मेघवाल, सरपंच अक्कासर प्रभुदयाल गोदारा, सरपच मढ़ हुकमाराम नायक, झंवर लाल सेठिया व रामनिवास गोदारा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular