बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का दौर रूक-रूक चल रहा है। इस बीच, खबर यह है कि शुक्रवार को 18+ और 45+ आयु वर्ग वालों का विभिन्न केन्द्रों पर वैक्सीनेशन हो सकेगा।
आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि 18+ आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन की 9700 डोज बीकानेर आई है। यह वैक्सीन डोज शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, 45+ वालों के लिए भी पर्याप्त वैक्सीन डोज उपलब्ध है। लिहाजा शुक्रवार को उनको भी वैक्सीन लगाई जाएगी।