










बीकानेर abhayindia.com भारत रत्न व आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बीकानेर युवा कांग्रेस व रामकिशन सियाग फाउण्डेशन द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में 101 युवाओं ने रक्तदान किया। कोरोना महामारी के कारण बल्ड बैंकों में रक्त का आभाव चल रहा है।
ऐसे समय में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान करके बहुत पुण्य का कार्य किया है। कोरोना महामारी के कारण कई युवा रक्तदान करने से वंचित रह गये। श्रीकृष्णा पैलेस में आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग ने बताया कि रामकिशन सियाग फाउण्डेशन द्वारा समय समय पर मानव हित में अनेक कार्य किये जा रहे है जिसमें रक्तदान, ऑक्सीजन, दवाई वितरण आदि के द्वारा 24 घण्टे मदद की जा रही है। हमारा लक्ष्य है कि इस महामारी काल में बीकानेर में पिड़ित जनों की जितनी मदद कर सकते हैं उतना हम प्रयास करेंगे। बीकानेर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनपत चायल ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा बीकानेर में कोरोना पिड़ितों के लिए हेल्पलाईन के द्वारा हर सम्भव मदद की जा रही है। हमारे युवा कांग्रेस की पूरी टीम दिन-रात कोरोना पिड़ितों की मदद के लिए तत्पर है। स्व. राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है और उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर ही चलने का हम प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, राजपाल कुलहरी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेन्द्र बिस्सा ,युवा कांग्रेस पूर्व विधान सभा अध्यक्ष फरमान कोहरी, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, कोलायत विधानसभा अध्यक्ष रामदयाल बेनीवाल लूनकरनसर विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश गोदारा , मकबूल हुसैन सोढ़ा, जिला महासचिव अभिषेक देनवाल, पार्षद अब्दुल सत्तार कोहरी, श्रीकृष्ण गोदारा, नेमाराम शारण, जयदीप जावा, मनोज चैधरी, पुखराज नायक सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।





