बीकानेर Abhayindia.com एम्बूलेंस में ऑक्सीजन उपलब्धता को लेकर परेशानी सामने आ रही है। इसको देखते हुए बालचंद राठी चैरिटेबल ट्रस्ट की अेार से आज एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर नमित मेहता से मुलाकात की।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कलक्टर को अवगत कराया कि एम्बूलेंस में मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए। इस पर कलक्टर ने एम्बूलेंस के लिए ऑक्सीजन की समस्या नहीं आएगी लेकिन यह मरीज को शिफ्ट करने के हिसाब से ही लें, उसका उपयोग केवल एम्बूलेंस में ही हो।
ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तो चालक एक शपथ पत्र बनाकर ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य ट्रस्टी जुगल राठी,रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट से भतमाल पेडीवाल एवं माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश मंत्री किशन लोहिया शामिल हुए।